झारखंड में फिर मानसून ने तान ली चादर, मगर अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश…

इसको लेकर मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है

News Aroma Media

रांची : राज्य में मानसून (Monsoon) अभी तक अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। हालांकि, मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश (Rain) हो सकती है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून कमजोर चल रहा है। इसकी गतिविधि में कुछ परिवर्तन आने आने की संभावना है।

इस बार मात्र 410.9 mm बारिश हुई

आसमान में बादलों और धूप की लुका-छिपी चल रही है। बुधवार सुबह से राजधानी रांची में खिली हुई धूप है लेकिन मौसम में उमस बरकरार है। यह बारिश खेती के लिहाज से तो सही नहीं है पर उमस भरी गर्मी से राहत देगी।

एक जून से 15 अगस्त तक राज्य में 658.9 mm सामान्य बारिश दर्ज की जाती है। पर इस बार मात्र 410.9 mm बारिश हुई है।

बारिश की कमी 38 फीसदी है। हालांकि, अगस्त महीने की शुरुआत में हुई अच्छी बारिश के कारण कमी थोड़ी घटकर 37 फीसदी हुई थी लेकिन एक बार फिर से बारिश रुक गई है तो यह बढ़कर 38 फीसदी हो गई है।

फीसदी से अधिक और 60 फीसदी से कम हुई

जिलों की बात करें तो सिर्फ दो ही जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य बारिश दर्ज की गई है। ये जिले गोड्डा और साहिबगंज हैं।

मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़े बताते हैं कि रांची, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ समेत राज्य के 20 ऐसे जिले हैं, जहां बारिश 20 फीसदी से अधिक और 60 फीसदी से कम हुई है। बाकी एक जिला चतरा है, जहां स्थिति ऐसी है कि 60 फीसदी से अधिक बारिश की कमी है।