जमशेदपुर: Kolhan University (कोल्हान विश्वविद्यालय) के 300 से अधिक शिक्षकेतर कर्मचारियों को सातवां वेतनमान (7th Pay Scale) नहीं मिल रहा है।
इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछली सिंडिकेट मीटिंग (Syndicate Meeting) में स्वीकृति देने के बाद HRD के पास प्रस्ताव भेज दिया है।
इसमें जमशेदपुर(Jamshedpur) को-ऑपरेटिव कॉलेज, टाटा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, घाटशिला कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेज के कर्मचारी शामिल हैं।
सबसे अधिक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव (Jamshedpur Co-operative) के कर्मचारी शामिल हैं।
कुछ ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी भी हैं, जिनको पांचवां वेतनमान ही मिल रहा है।
2021 में केयू ने कई शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतनमान तैयार कर एचआरडी को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है।
कई कर्मचारी ऐसे हैं जो रिटायर (Retire) iहो चुके हैं। कुछ का निधन (Death) भी हो चुका है, लेकिन उनका वेतनमान तैयार नहीं हुआ कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणि ने कहा- कोल्हान विश्वविद्यालय के 300 से अधिक शिक्षकेतर कर्मचारियों का सातवां वेतनमान लागू करने को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है।
कोल्हान विश्वविद्यालय ने सिंडिकेट में सभी शिक्षकों के सातवें वेतनमान को स्वीकृति दे दी है। एक माह के पश्चात संभवतः कुछ शिक्षकेतर कर्मचारियों का सातवां वेतनमान जारी हो जाएगा।