गोड्डा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े जिले के पांच सौ से अधिक कर्मियों को बीते चार माह से मानदेय से वंचित रखा गया है।
विभाग की ओर से वेतन मद में आवंटन नहीं दिए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत यहां 335 एएनएम, 20 से अधिक जीएनएम और करीब डेढ़ सौ की संख्या में पारा मेडिकल स्टाफ जिले भर में कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बीते माह जिले को एक करोड़ रुपये का आवंटन मिला था।
उक्त आवंटन से स्वास्थ्य विभाग ने यहां आपातकालीन सेवाओं के लिए सभी प्रखंडों को क्रमश: आठ लाख रुपये की राशि भेज दी थी।
विभाग की ओर से बीते चार माह से यहां वेतन मद में आवंटन नहीं भेजा गया है। यहां तक डीपीएम सहित अन्य अधिकारियों को भी चार माह से वेतन नहीं मिला है।
मंगलवार से पूजा अवकाश शुरू हो गया है, लिहाजा अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच सौ से अधिक कर्मियों को पूजा में फाकाकशी ही करनी होगी।
इससे कर्मियों में भारी नाराजगी है। कोरोना काल में लगातार ड्यूटी कर रहे इन कर्मियों ने अब आंदोलन का अल्टमेटम दिया है।
मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने सिविल सर्जन डा मंटू टेकरीवाल से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई।