सिमडेगा : यह अत्यंत दुखद है कि अगर किसी छात्रा को मां ने समोसा खाने की इजाजत नहीं दी तो वह इतना बड़ा कदम उठा सकती है। वह इसी वजह से फांसी लगाकर जान (Suicide) दे सकती है।
सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के कूडरूम भंडार टोली निवासी पूजा कुमारी ने ऐसा ही कर डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर छात्रा की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूजा कस्तूरबा गांधी स्कूल सिमडेगा (Kasturba Gandhi School Simdega) में दसवीं की छात्रा थी। इस बार उसे मैट्रिक का एग्जाम देना था।
कमरे में बंद कर दुपट्टे से लगा ली फांसी
बताया जाता है कि सोमवार को करमा का उपवास की थी। मंगलवार की सुबह उसने करमा विसर्जन करने के बाद पारण भी किया।
अपनी मां को बोलने लगी कि वह समोसा खाने के लिए वीरू जाएगी। मां ने उसे मना कर दिया। इसके बाद वह खुद को एक कमरे में बंद कर ली और अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पड़ोस के लोग तुरंत वहां जुटे और पूजा को फांसी के फंदे से उतर कर तुरंत सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लेकर आए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।