झारखंड : अब यह भी होने लगा, 4 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ हो गई फरार, अब…

बताया जाता है कि चार बच्चों की मां भवानंदपुर के चार बच्चों के पिता के साथ मंगलवार को फरार हो गई

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज: यह प्यार (Love) का घिनौना रूप है कि 4 बच्चों की कोई मां अपना परिवार छोड़कर 4 बच्चों के बाप के साथ भाग जाए। ऐसा करने वाला 4 बच्चों का बाप भी उतना ही दोषी है, जितनी मां।

ऐसा ही एक मामला साहिबगंज के बरहड़वा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से सामने आया है। बताया जाता है कि चार बच्चों की मां भवानंदपुर के चार बच्चों के पिता के साथ मंगलवार को फरार हो गई।

मामला दो समुदायों से जुड़ा

यह मामला दो समुदायों से जुड़ा है इसलिए इससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। कहा जा रहा है कि भवानंदपुर निवासी करीम शेख (Karim Shaikh) मजदूरी करता है। दोनों के गांव के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर है। दोनों का काफी पहले से मिलना जुलना होता था। महिला का पति भी मजदूरी करता है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, कोटालपोखर थाना प्रभारी सतीश आशीष तिर्की गांव में पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर रात तक पुलिस गांव में ही जमी थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने युवक के स्वजनों को हर हाल में उसे बुलाने को कहा है। स्वजनों ने उसे जल्द बुलाने का आश्वासन भी दिया है।

पुलिस भी दोनों की तलाश में छापेमारी (Raid) कर रही है। बरहड़वा SDPO Pradeep Oraon ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article