झारखंड : तीन बच्चों की मां ने एसपी से लगाई गुहार, मेरा पति मुझे ढूंढ के ला दो…

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: मेरा पति कानून का दोषी होने के साथ ही मेरा भी गुनाहगार है। तीन-तीन बच्चों का पालन पोषण मेहनत-मजदूरी करके अब मुझसे नहीं होता।

पति के जीवित होते हुए भी हम बेसहारा की जिंदगी गुजार रही हैं। एसपी साहब, मेरा पति मुझे ढूंढ के ला दो।

यह गुहार चंदवारा थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी सबिता देवी ने पांच सालों से फरार ठगी के आरोपी अपने पति की तलाश करने काे लेकर लगाई है।

महिला अपने गांव के कुछ लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची थी, जहां उसने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

ज्ञापन में महिला ने बताया है कि पांच साल पहले उसका पति सुरेंद्र पंडित गांव के कई लोगों से ठगी कर उसे और उसके तीन बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।

काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इस दौरान ठगी की घटना को लेकर उसके पति सुरेंद्र पंडित के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए, जिसके आलोक में पिछले साल उसके घर में कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई हुई।

महिला का कहना है कि कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बाद वह और उसके तीनों बच्चे 15 वर्षीय आकाश कुमार पंडित, 10 वर्षीय सौमिल कुमार पंडित और 7 वर्षीय सोनु कुमार पंडित उसी घर में रहते हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं।

इस तरह पति के जीवित होते हुए भी वह बेसहारा की जिंदगी गुजार रही है।

मेरा और मेरे छोटे-छोटे बच्चों का क्या कसूर

ज्ञापन में महिला ने जिक्र किया कि उसका पति सुरेंद्र पंडित कानून का दोषी होने के साथ-साथ उसका भी गुनाहगार है, ऐसे में पुलिस उसके पति की तलाश कर उसे कानूनी रूप से दंडित करे और बगैर गुनाह उसे और उसके बच्चों को इंसाफ मिले।

महिला ने अपने पति की दूसरी शादी करने की आशंका जताई है। इसके अलावा महिला ने दोबारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई से राहत की मांग की है।

Share This Article