सिमडेगा: सदर पुलिस ने सोमवार को 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपित सुजल लकड़ा को गिरफ्तार किया।
सदर थाना क्षेत्र के खूंटी टोली के सड़क टोली में शनिवार की देर रात उर्मिला एक्का की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद हत्या का आरोपी फरार हो गया था।
सदर थाना पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर सघन छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी अभियान में हत्या के आरोपी सुजल लकड़ा को 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया गया।
गहन पूछताछ के बाद कनजोबा निवासी सुजल लकड़ा को जेल भेज दिया गया।
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया गया है।