झारखंड : गर्दन काट कर हत्या, शरीर में कई जगह मिले चाकू से गोदे जाने के निशान

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र में आज सुबह अवैध शराब व्यवसायी की गर्दन काट कर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है।

वास्ते जी पचौरा सड़क किनारे स्थित जंगल से पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी का शव (Dead Body) बरामद किया है। शव की पहचान ओम प्रकाश गोस्वामी के रूप में हुई है।

खोजबीन में जंगल के पास मिली थी मोटरसाइकिल

मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि ओम प्रकाश गोस्वामी (Om Prakash Goswami) रविवार की शाम घर से निकले थे और कुछ देर बाद से ही उनका मोबाइल फोन बंद आने लगा।

रात तक घर वापस ना लौटने पर सुबह जब हमने खोजबीन की तो वास्ते जी से आगे पचोरा सड़क के किनारे उसकी मोटरसाइकिल जंगल में पड़ी हुई मिली।

जब हम बाइक के पास पहुंचे तो खून से लथपथ भाई का मृत शरीर भी उसी जगह पड़ा हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या की गई है। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से गोदे जाने के निशान भी है।

झारखंड : गर्दन काट कर हत्या, शरीर में कई जगह मिले चाकू से गोदे जाने के निशान - Jharkhand: Murder by beheading, knife tattoo marks found in many places on the body

पुलिस जुटी मामले की जांच में

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब कारोबारी ओम प्रकाश गोस्वामी रविवार को वास्ते जी के समीप एक ताड़ी दुकान में देर शाम को देखा गया था।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे (Killers) का पता भी लग जाएगा।

TAGGED:
Share This Article