झारखंड : मुसाबनी के CO की हार्ट अटैक से मौत, पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया MGM

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर : मुसाबनी के सीओ रामनरेश सोनी (CO Ramnaresh Soni) (42) की हार्ट अटैक आने से आज सोमवार की सुबह मौत हो गयी। हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद उन्हें इलाज के लिये टीएमएच ले जाया गया था।

यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर खुद जिले के DC विजया जाधव TMH पहुंची हुई थी।

SDO के रूप में भी हो चुका था उनका प्रमोशन

सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) भेज दिया।

रामनरेश सोनी के बारे में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वे डुमरिया के CO थे, लेकिन मुसाबनी का उन्हें अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। उनका प्रमोशन SDO के रूप में भी हो चुका था।

Share This Article