Jhrkhand News : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर बाजार में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार बसंत को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली दुकानदार के बाएं कंधे में लगी, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बाइक सवार हमलावरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों की हाई-स्पीड बाइक के कारण वे पकड़ में नहीं आए। घायल बसंत को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के ककत्व फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जांच में लूट या पुरानी रंजिश को गोलीबारी का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।