झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन-4 में धमाल मचाने आ रहीं अभिनेत्री मंदाकिनी, Entry के लिए…

आयोजकों के अनुसार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से छात्र वर्ग में जागरुकता आती है। इससे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखनी चाहिए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन-4 (Jharkhand National Film Festival Season-4) का आयोजन जमशेदपुर में एक से सात नवंबर तक किया जाएगा।

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म अभिनेत्री और राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी (Mandakini) भी शिरकत करेंगी। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

आयोजकों के अनुसार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से छात्र वर्ग में जागरुकता आती है। इससे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखनी चाहिए।

अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा

वैसे इस महोत्सव के दौरान झारखंड की फिल्मों को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले निर्माताओं और कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

एक से छह नवंबर तक अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी। सात नवम्बर को फेस्टिवल का आखिरी दिन होगा, जिसमें एक्ट्रेस मंदाकिनी फिल्म फेस्टिवल (Actress Mandakini Film Festival) शामिल होगी और वे विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply