मेदिनीनगर: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11सितम्बर को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 9 पीठो का गठन किया गया है।
प्रथम पीठ में बिजली विभाग व एम ए सी टी से सम्बंधित मामले का निस्तारण डी जे प्रथम संतोष कुमार और अधिवक्ता प्रदीप कुमार करेंगे।