Illegal Coal Seized : बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) अशोक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अचानक नावाडीह (Nawadih) के धतकीबेड़ा गांव में छापा (Raid) मारा।
इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला (Illegal Coal) को जब्त कर लिया।
मौके से कोयला लदे एक ट्रक (Truck) को भी टीम ने जब्त किया। ट्रक का पंजीयन संख्या बीआर-26-जीए-4981 है।
ट्रक को संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
थाना की ओर से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
छापेमारी में नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे।