रांची/गढ़वा: गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ (Jharkhand Budha Pahad) पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने IED सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के अनुसार सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखे विस्फोटक बनाने की सामग्री के साथ IED, नक्सल साहित्य के साथ काफी मात्रा में दवाएं बरामद किया गया।
बरामद की गई सामागरियां
बरामद सामग्रियों (Recovered Materials) में प्लास्टिक शीट – 10 कोडेक्स तार- 300 मीटर, केमिकल – 01 बोतल (400 ग्राम), बिजली के तार-05 बंडल, सल्फर- 500 ग्राम, पानी की बोतलें -02, टिफिन बॉक्स- 02, मिल्टन थर्मस – 02, पेंटब्रश – 11, बैटरी 09 वोल्ट -15, वेल्डिंग तार 50 ग्राम, वेल्डिंग पेस्ट -03, रेडियो स्मॉल -01, सिरिंज पुल मैकेनिज्म- 01, स्टील डब्बा 02, सैमसंग मोबाइल बैटरी -01, पेन-29, एसएलआर कुकिंग हैंडल -01, राइफल सीलिंग – 01, बेल्ट -01, क्लॉथ क्लिप – 23 टायर ट्यूब 02, रबर समाधान – 01, कांटी – 500 ग्राम, बैनर / झंडा – 17, लाल कपड़ा 50 मीटर, डांगरी-04 काला कपड़ा – 03 मीटर, स्वेटर – 01, शर्ट / पेंट-03, टूथपेस्ट -03, टूथब्रश – 02 छोटी टार्च 0, स्टेपलर 01, मार्कर -02, फेविकोल – 250 ग्राम, आवला चूर्ण-04 डब्बा, अश्वगंधा चूर्ण- 02 डब्बा, हिंगवस्टक चूर्ण- 01, महासुदर्शन की गोलियां 01 डब्बा, त्रिफला चूर्ण – 01 डब्बा, आयोडिन घोल-01 डब्बा, गिलोय -01 बोतल, मदर टिंचर-01 डब्बा, महासुदर्शन बूटी -01, हिमालयन लिव- 32-01, हिंगराज पाउडर -01, सेवलॉन लिक्विड – 02 बोतलें, दवा की बोतल 50, बैण्डेज -01, नक्सल साहित्य- 10 पुस्तकें, नोटबुक-01, नोट डायरी 04, आधार कार्ड -01, ड्राइविंग लाइसेंस -01, डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक – 05, डेटोनेटर इलेक्ट्रिक -01, रस्सी – 10 मीटर (लगभग) तथा कैरी बैग-03 के अतिरिक्त एक आईईडी भी बरामद किया गया, जिसे बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad) की ओर से डिफ्यूज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी झारखंड पुलिस एवं अर्धसैनिक बल (Jharkhand Police and Paramilitary Force) ने बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में आईडी, ग्रेनेड, डेटोनेटर, गोलियों का जखीरा एवं उनके उपयोग में आने वाली अन्य वस्तुओं को बरामद किया गया था।