झारखंड : न तो एम्बुलेंस मिली, न ही इलाज ; बदहाल स्वास्थ्य सेवा ने ली 7 साल के बच्चे की जान

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सुवाली गांव निवासी मगेश्वर साय के 7 वर्षीय बेटे गौतम साय को ज़हरीले सांप ने डंस लिया।

हालात बिगड़ने लगी। इसके बाद पेशे से मेकेनिक का काम करने वाले पिता ने बेटे को इलाज के लिए डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मगर केंद्र में पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।

करीब 2:30 बजे पिता सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू की।

मगर मासूम के शरीर मे जहर तेजी से फैल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस कारण सदर अस्‍पताल से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। मगर रिम्स ले जाने के लिए उन्हें अस्‍पताल से एम्बुलेंस नहीं मिली।

रात करीब 9 बजे प्राइवेट क्लिनिक ले गए। जहां उपचार किये जाने के बाद वहां के डॉक्टर द्वारा ब्लड जांच रिपोर्ट आने पर पैर का ऑपरेशन किये जाने की बात कही गई।

प्राइवेट हॉस्पिटल के मंहगे खर्च को लेकर चिंतित पिता ने ऑपरेशन के लिए अपनी हामी नहीं भरी। वहां से भी उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

हालांकि इस दौरान प्राइवेट अस्‍पताल में मासूम के पिता से डॉक्टर द्वारा फीस का 1000, ब्लड जांच का 800, दवा का 900 व डिस्चार्ज चार्ज का 1500 रुपया ले लिया गया।

थका हारा पिता बेटे को रिम्स ले जाने के बजाय वापस गांव ले गए। जहां अब वे बेटे को झाड़फूंक करा कर ठीक कराने में जुटे है।

Share This Article