दुमका: इग्नू अध्ययन केंद्र एसपी कालेज दुमका के समन्वयक डॉ.केपी यादव ने शनिवार को कहा कि इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए नया नामांकन अब 15 दिसंबर तक चलेगा।
इग्नू की ओर से जनवरी 2021 शैक्षणिक सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसको लेकर छात्र-छात्रएं जो जनवरी 2020 शैक्षणिक सत्र में बीएजी, बीएसजी, बीकॉम, एमए, एमएआरडी कार्यक्रम में नामांकन लिए थे उन्हें दोबारा पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
पुन: पंजीकरण इग्नू के वेब साइट पर जाकर करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय है। डॉ.यादव ने कहा कि सत्रंत परीक्षा दिसंबर 2020 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा फार्म एवं सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है।
विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार दिसंबर 2020 में होने वाली परीक्षा अब फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी।