झारखंड : यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों में छात्राओं व महिला कर्मियों की सुरक्षा की नई गाइडलाइन तैयार

नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी विवि व कॉलेजों कोक्षमहिला सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था करनी होगी, छात्राओं और महिलाकर्मियों को कैंपस में फोटो पहचान पत्र पहनना होगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड की हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा (Girl Students and Female Employees Safety) को लेकर नई पहल की है।

बताया जाता है कि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहीं छात्राओं, शिक्षिकाओं और अन्य महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है।

महिला सिक्योरिटी गार्ड की होगी व्यवस्था

नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी विवि व कॉलेजों कोक्षमहिला सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था करनी होगी। छात्राओं और महिलाकर्मियों को कैंपस में फोटो पहचान पत्र पहनना होगा।

विद्यार्थियों व कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी होगा। कैंपस में साफ-सुथरा व हाइजनिक कैंटीन और फूड आउटलेट की व्यवस्था करनी होगी।

इन सुविधाओं पर भी फोकस

संस्थानों में कॉमन रूम और रेस्ट रूम की व्यवस्था करनी होगी। कैंपस में हॉस्टल व क्लासरूम आने-जाने के लिए ई-रिक्शा, बस आदि की व्यवस्था करनी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे परिसर में CCTV लगाना अनिवार्य होगा। मेडिकल सुविधा, नियमित हेल्थ चेकअप, एबुंलेंस की व्यवस्था करनी होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply