ACB tells High Court: एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में ब्यूरो की ओर से नया खुलासा करते हुए झारखंड हाईकोर्ट(HC) को बताया गया है कि पूर्व मंत्री लुईस मरांडी द्वारा दिया गया पैन नंबर गलत है।
20 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
ACB ने बताया कि पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी और रणधीर सिंह के खिलाफ अलग-अलग PI दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। सरकार से अनुमति मिलने के बाद जांच की जा रही है।
इससे पहले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने ACB को यह बताने को कहा था कि उसकी जांच कहां तक पहुंची है। बता दें कि इस मामले में पंकज कुमार यादव ने हाईकोर्ट में इस मामले में जनहित याचिका दाखिल की थी।
आरोप था कि इन मंत्रियों की 2014 के मुकाबले 2019 में 200 से 1100 फीसदी संपत्ति बढ़ गई। यह संपत्ति की जांच के लिए रांची निबंधन कार्यालय से भी जानकारी मांगी गई थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।