जमशेदपुर: जिले में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार से 1 लाख 12 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
टाटा मुख्य अस्पताल में कार्यरत हैं, उहोंने इसकी शिकायत साइबर अपराध शाखा में डॉक्टर ने दर्ज कराई है।
सीएच एरिया रोड नंबर तीन के निवासी डॉक्टर ने चार मई को एयरलाइंस का टिकट बुक किया था।
टिकट कैंसल करने के बाद रिफंड के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। 9939121829 नंबर मिला।
फोन करने पर एनी डेस्क डाउनलोड कर पासवर्ड मांगा। एक रुपये का पेमेंट करने को कहा। पेमेंट करते ही 48 हजार रुपये कट गए।
गूगल के माध्यम से फोन-पे कस्टमर केयर से संपर्क किया तो लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही डिटेल्स लेकर खाते से 1.12 लाख की निकासी हो गई।