देवघर: देवघर पुलिस ने एसपी धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से साइबर अपराध के 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं।
सूचना के आधार पर देवघर जिला के पालोजोरी थाना अंतर्गत, देवीपुर थाना अंतर्गत और मधुपुर थाना अंतर्गत से कुल 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से 17 मोबाइल, 23 सिम, 11 एटीएम कार्ड और 91 हजार रुपये नकदी भी बरामद किया है।
साथ ही एक बुलेट दोपहिया वाहन, एक पासबुक, चार चेक बुक और एक लैपटॉप जो अजय कुमार दास के पास से बरामद किया है।