HIV संक्रमित 10 युवकों ने अपनी बीमारी छिपाकर कर ली शादी, 3 पत्नी गर्भवती

धनबाद जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 10 HIV संक्रमित युवकों ने अपनी बीमारी छिपाकर शादी कर ली है।

Digital Desk
1 Min Read

10 HIV Infected youth Got Married by Hiding their Disease : धनबाद जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 10 HIV संक्रमित युवकों ने अपनी बीमारी छिपाकर शादी कर ली है।

एंटी रिट्रोवायरल थेरेपी (ART) केंद्र की मानें तो कई युवकों ने अपनी बीमारी के बारे में पत्नी को भी नहीं बताया है। जिन लड़कियों से HIV पीड़ित युवकों ने शादी की, इनमें तीन गर्भवती भी हैं।

मामले की जानकारी तब हुई जब धनबाद मेडिकल (Dhanbad Medical) जब एक युवक की गर्भवती पत्नी Antenatal Checkup कराने अस्पताल पहुंची। पूछताछ में पता चला कि तीन वर्ष पूर्व 10 युवकों का इलाज इसी केंद्र से चल रहा था। बीच में सभी युवक गायब हो गए थे।

Share This Article