Child dies Getting stuck in Swamp: बलियापुर (Baliapur) के दुधिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जोरिया में नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की दलदल (Swamp) में फंसने से मौत हो गई।
मृतक बच्चे की पहचान खेड़काबाद निवासी प्रताप सोरेन के रूप में हुई है।
प्रताप सोरेन (Pratap Soren) नहाने के लिए गांव के जोरिया में गया था, लेकिन नहाते समय वह दलदल में फंस गया। दलदल में फंसने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।
बचाव कार्य
घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दलदल से मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को सूचना…
घटना की सूचना स्थानीय Police को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।