1000 Soldiers Including 8 DSPs: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी रांची में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का मुख्य समारोह मोरहाबादी में आयोजित की जायेगी।
सुरक्षा के लिए पूरे समारोह स्थल पर छह ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जायेगी। समारोह में कई VVIP की उपस्थिति होगी।
इसे देखते हुए SSP चंदन सिन्हा ने आठ DSP , 24 से अधिक इंस्पेक्टर सहित 1000 जवानों की तैनाती समारोह स्थल पर की है। 1000 जवानों में रेपिड एक्सन पुलिस, इको, जैप, जैप महिला बटालियन, IIRB, ब्रज वाहन, Water Cannon, टीयर गैस, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती की गयी है।
सुरक्षा को देखते हुए दो दिन पहले से ही देर रात पूरे जिला में होटलों की तलाशी की जा रही है। इसके अलावा वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) भी चलाया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का आदेश थाना प्रभारियों को दिया गया है।
सभी थाना प्रभारी अतिसंवेदनशील क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रहे हैं और वहां विशेष रूप से सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। SSP Chandan Kumar Sinha ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं।