मोटर वाहन दुर्घटना संबंधी विशेष लोक अदालत में निपटाए गए 115 मामले और…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Special Lok Adalat: शनिवार को माननीय झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा, सुजित नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश तथा न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, दिवाकर पांडे के मार्गदर्शन में मोटर वाहन दुर्घटना (Motor Vehicle Accident) से संबंधित विशेष लोक अदालत सम्पन्न हो गई।

3 से 7 जून 2024 तक व्यवहार न्यायालय, रांची के परिसर में पक्षकारों के साथ मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों पर समझौता के लिए प्री-लोक अदालत की बैठकें हुई थीं। 8 जून को विशेष लोक अदालत लगी।

विशेष लोक अदालत के लिए लिए 1 बैंच का गठन किया गया, जिसमें मनीष, पीओ MACT, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, Chief Legal Aid Defense Counsel उपस्थित थे।

आज के इस विशेष लोक अदालत में कुल 500 चिन्हित वादों में 115 वादों का निस्तारण किया गया। एवं 4,87,45,000 रुपयों का समझौता राशि प्राप्त की गई, जिसे पीड़ितों एवं पीड़ितों के आश्रितों में बीच बांटा गया।

Share This Article