Jharkhgand News: रांची के रातू थाना क्षेत्र के डंडई-हेहल मार्ग पर 16 अप्रैल 2025 की रात करीब 11 बजे 12 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर जामुनटोली के एक वीरान एस्बेस्टस मकान में दुष्कर्म किया गया।
आरोपियों ने बच्ची के साथ मारपीट की, उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर रातू पुलिस ने जामुनटोली निवासी सागर उरांव (पिता: चंपा उरांव) और दीपक उरांव (पिता: रवि उरांव) के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (POCSO) एक्ट, 2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी भाभी के साथ रात 8 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन बच्ची नाच-गान में व्यस्त रही। रात 11 बजे वह अकेले घर जाने लगी, तभी सागर और दीपक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और जामुनटोली के एक सुनसान एस्बेस्टस मकान में ले गए।
वहां सागर ने बच्ची के साथ 6 घंटे तक दुष्कर्म किया, जबकि दीपक ने मारपीट करते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाया। दोनों ने बच्ची को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया, तो वीडियो वायरल कर देंगे। सुबह 4 बजे बाथरूम जाने के बहाने बच्ची भागकर घर पहुंची।
घटना के बाद बच्ची गुमसुम रहने लगी। परिवार की महिलाओं ने पूछताछ की, तो उसने 16 अप्रैल की रात की घटना बताई। परिजनों ने तुरंत रातू थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच रांची सदर अस्पताल में करवाया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
मेडिकल के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। रातू थाना प्रभारी ने बताया कि सागर और दीपक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।