रांची में 150 होमगार्ड जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र, CTI धुर्वा में 150 होमगार्ड जवानों के दूसरे बैच की Training पूरी हो गई है। 3 से 27 अगस्त तक चले प्रशिक्षण में होमगार्ड जवानों को Traffic Duty की विस्तृत जानकारी दी गई।

Digital Desk
1 Min Read

150 Home Guard Soldiers will Handle Traffic arrangements in Ranchi: यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र, CTI धुर्वा में 150 होमगार्ड जवानों के दूसरे बैच की Training पूरी हो गई है। 3 से 27 अगस्त तक चले प्रशिक्षण में होमगार्ड जवानों को Traffic Duty की विस्तृत जानकारी दी गई।

सोमवार को JAP-1 परिसर में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।

इसमें रांची रेंज के DIG अनूप बिरथरे में ट्रेनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चाईबासा जिला के Home Guard जवान नरेंद्र बारी, लातेहार की तारामणि कुमारी और संदीप उरांव को पुरस्कृत किया। अब ट्रेनिंग पूरी करने वाले होमगार्ड जवानों को शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख कट पर तैनात किया गया जाएगा, जहां वे ट्रैफिक संभालेंगे।

Share This Article