धनबाद रेल मंडल में टिकट चेकिंग में पकड़ाए 1534 यात्री, पौने आठ लाख जुर्माना…

धनबाद मंडल में रविवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Campaign) चलाया गया।

Central Desk
1 Min Read

Ticket Checking in Dhanbad Railway Division: धनबाद मंडल में रविवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Campaign) चलाया गया।

इस दौरान 1534 यात्रियों को बिना टिकट की यात्रा करते हुए पकड़ा गया है। उन सभी यात्रियों से 7 लाख 77 हजार 620 का जुर्माना वसूला गया है।

इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद- चन्द्रपुरा- कोडरमा खण्ड में Magistrate की उपस्थिति में टिकट चेकिंग एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस जांच अभियान में कुल 1534 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे।

इस दौरान उनसे 07 लाख 77 हज़ार 620 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान (Checking Campaign) में 172 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न Mail/Express Trains में भी चेकिंग किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article