चतरा में 16 क्विंटल अफीम डोडा बरामद, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में रहा सफल

Digital News
1 Min Read

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 16 क्विंटल अफीम डोडा बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) अशोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के गिद्धौर थाना अंतर्गत बरहमपुर रोड में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए एक विशेष सघन वाहन जांच के क्रम में देर रात दो वाहनों पर लदे 80 प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखे गए करीब 16 क्विंटल अफीम डोडा जब्त किया गया है।

हालांकि, सभी तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गए और वहां से भागने में सफल रहे।

श्री प्रियदर्शी ने बताया कि फरार सभी तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

बरामद अफीम डोडा की कीमत कई लाख रुपए आंकी गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article