निशा मुर्मू समेत 17 DSP बनेंगे IPS, प्रोन्नति को लेकर…

Central Desk
1 Min Read

DSP Promotion : भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति (Promotion) को लेकर Jharkhand Police सेवा के 17 DSP के नाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजे जा सकते हैं। सभी की फाइल तैयार कर ली गई है।

झारखंड कैडर में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति के सिर्फ 9 पद रिक्त हैं।

सभी के दस्तावेज की UPSC में समीक्षा होगी। जो कमियां होंगी, उसे दूर करने के बाद UPSC में प्रोन्नति बोर्ड की बैठक की तिथि निर्धारित होगी।

उस बैठक में गृह सचिव व DGP भी शामिल होंगे। उसके बाद ही प्रोन्नति संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होगी।

इसमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार- 1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक व समीर कुमार तिर्की का नाम शामिल है।

Categories
Share This Article