झारखंड

बाबा के दरबार में आए 1700 नेपाली रुपये, 20 यूएस डॉलर और 60 भूटानी रुपये

इसी माह श्रावणी मेले की शुरुआत होनी है। इसे लेकर बाबा मंदिर (Baba Mandir) में जोर-शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है।

1700 Nepali Rupees Came to Baba’s court : इसी माह श्रावणी मेले की शुरुआत होनी है। इसे लेकर बाबा मंदिर (Baba Mandir) में जोर-शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है।

मंदिर में लगे विकास पात्रों को ठीक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मंदिर प्रशासक सह DC विशाल सागर के निर्देश पर बाबा मंदिर में लगे विकास पात्रों को खोला गया।

जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की अगुवाई में प्रशासनिक भवन के ऊपर राशि की गिनती शुरू हुई।

देर शाम सात बजे तक गिनती संपन्न होने के बाद कुल 27 लाख 37 हजार 226 रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा बाबा के दरबार में आये भक्तों ने 1700 नेपाली रुपये, 20 यूएस डॉलर, 60 भूटानी रुपये व 26 मलेशियाई रुपये भी दान पात्र में डाले थे।

रुपयों की गिनती के दौरान राज नारायण श्रृंगारी, आदित्य फलहारी, पारस झा, कुलदीप मिश्र, निहाल सरेवार, दिनेश मिश्र, शशि मिश्र, श्री राम झा, प्रदीप झा, संतोष पांडे, विजय झा, रमेश मिश्रा, संतोष पंडित, प्रमोद यादव, कमल पासवान, लेखापाल संजय सुमन सिन्हा, पप्पू झा, सुधीर झा, भोला भंडारी, सागर झा, प्रमोद यादव, चंदन राउत आदि थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker