1800 प्राइमरी टीचरों ने ट्रांसफर के लिए किया है अप्लाई, प्रमंडलीय कमेटी गठित

Central Desk
1 Min Read

Primary Teachers Have Applied for Transfer: नियमों और सुविधाओं का ध्यान रखते हुए झारखंड करीब 1800 प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teachers) ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेजे गए इन आवेदनों में कई अंतर जिला तो कई जिले के अंदर ही स्थानांतरण के लिए इच्छा व्यक्त की है।

निदेशालय ने Online मिले इन आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए प्रमंडलीय स्तर पर कमेटी गठित की है। निदेशालय के स्तर से तबादले की सूची बनेगी।

प्राथमिक शिक्षा (Primary Education) निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रमंडलीय स्तर पर गठित कमेटी स्क्रूटनी करने के बाद सूची निदेशालय को भेजेंगे।

Share This Article