झारखंड के 19 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए मिलेगा मेडल

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर SP दीपक पांडेय सहित झारखंड के 19 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।

Digital Desk
1 Min Read

19 Policemen of Jharkhand will Get Medals for Mravery : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर SP दीपक पांडेय सहित झारखंड के 19 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।

सात पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए और 11 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जायेगा।

वहीं पहली बार झारखंड फायर सर्विस (Jharkhand Fire Service) के कर्मियों को वीरता पदक दिया जायेगा। इसके अलावा झारखंड अग्निशमन विभाग के Fireman प्यारेलाल तांबवार को वीरता पदक मिलेगा।

इन्हें मिलेगा वीरता पदक

-एसपी दीपक पांडेय

– सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह

- Advertisement -
sikkim-ad

– ASI सच्चिदानंद सिंह

– हवलदार उमेश सिंह

– सिपाही सुभाष दास

– सिपाही रविंद्र टोप्पो

– सिपाही गोपाल गंझु

इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

-सिपाही रविंद्र कुमार सिंह

– सिपाही विमल कुमार छेत्री

– हवलदार सलोमी मिंज

– हवलदार संजय उरांव

– सिपाही हेमा रानी

– सिपाही रेखा कुमारी

– सिपाही संजीव गुप्ता

– हवलदार ऋतुराज

– हवलदार राजेंद्र राम

– हवलदार अरुण उरांव

– हवलदार संजय कुमार

Share This Article