रामगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर कैंप लगाए जा रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि हर गली और मोहल्ले में कोरोना के मरीजों की पहचान होने लगी है।
जिन स्थलों से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।
जिले में गुरुवार को 19 ने इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके साथ ही जिले में अब तक 159 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं।
डीसी संदीप सिंह ने बताया कि रामगढ़ अंचल व छावनी परिषद के पंजाबी मोहल्ला मरीज के घर एवं उसके आसपास के लगभग 40 मीटर के परीक्षेत्र तक।
न्यू बस स्टैंड मरीज के घर एवं उसके आसपास के लगभग 40 मीटर के परीक्षेत्र तक।
पोचरा ओवर ब्रिज के नीचे सरना मैदान, मरीज के घर एवं उसके आसपास के लगभग 40 मीटर के क्षेत्र तक। पोचरा ओवर ब्रिज के नीचे, मरीज के घर के आस पास लगभग 100 मीटर परीक्षेत्र तक।
मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ कैंट, मिलिट्री हॉस्पिटल एवं उसके आसपास लगभग 40 मीटर के परीक्षेत्र तक।बिजुलिया आंध्रा बैंक के समीप 100 मीटर परीक्षेत्र तक।
केंद्रीय विद्यालय पीआरसी, 100 मीटर परीक्षेत्र तक। थाना चौक वार्ड नंबर 2 मरीज के घर से सटे लगभग 40 मीटर क्षेत्र की परिधि तक।
गणपति नगर गोरियारी बागी रामगढ़, मरीज के मकान से सटे लगभग 40 मीटर परीक्षेत्र तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इन क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी तथा किसी भी व्यक्ति एवं वाहन के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।