2 Football Players died due to Lightning in Latehar: लातेहार जिले के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र अंतर्गत इटके गांव के खेल मैदान में गुरुवार की शाम वज्रपात से दो ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई ।
जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है ,जहां तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार इटके गांव के फुटबॉल खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का Final Match चल रहा था । इसी बीच अचानक वज्रपात हो गई , जिसमें 13 लोग घायल हो गए । घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया , जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने बरियातू प्रखंड निवासी दीपक कुमार (24) और वीरेंद्र गंझु (23)को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल दीपक गंझू,पिंकू गंझू ,बबन गंझू , पिंटू गंझू ,गोपाल गंझू ,लालमोहन गंझू , मोहन गंझू ,नागेश्वर गंझू ,करण गंझू का प्राथमिक इलाज आरंभ किया । इधर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरनाथ ने बताया कि घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है ।जबकि आठ लोग खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।
इधर घटना की जानकारी होने के बाद बालूमाथ DSP आशुतोष सत्यम, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ,बरियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत पुलिस के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।