20 Lakh Stolen from Bank officer’s house in Palamu: मेदिनीनगर सदर थाना (Medininagar Sadar Police Station) क्षेत्र के रजवाडीह में बैंक अधिकारी वीरेंद्र पांडे के घर से शनिवार रात 10 लाख रुपये नकदी और 10 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी हो गई।
इसकी जानकारी रविवार सुबह को हुई। वारदात के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
बताया जाता है कि घर के मालिक वीरेंद्र पांडे बैंक अधिकारी पुत्र राजीव रंजन पांडे के पास गए थे। राजीव रंजन छत्तीसगढ़ के कोरबा में SBI बैंक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मेन गेट को तोड़ने के बाद एक-एक करके अलग-अलग कमरों के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सभी कमरों में अलमारी थी, जिनको तोड़कर कीमती सामान और नकदी राशि निकाली गई। दीवान-पलंग को भी नुकसान पहुंचाया गया। पूरे कमरे में समान जहां-तहां बिखरे पड़े थे। पूजा घर को भी नहीं बख्शा गया।
सूचना मिलने के बाद सदर थाना से Police टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि 15 दिन से घर बंद था। जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी देख रेख की वह भी इस घर में नहीं रह रहे थे। चोरी में जो नुकसान दर्शाया गया है उसके लिए जांच की जा रही है।