Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग के GT रोड पाण्डेयबारा में गुरुवार को रात करीब 9 बजे बालू लदे ट्रक के पलटने से Truck के नीचे दबकर केवला निवासी फरदीन खान के 20 वर्षीय बेटे आबिद खान की मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा व नौकरी की मांग की।
सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे DSP सुरजीत कुमार व थाना प्रभारी दीपक सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। जिसके बाद घटना के करीब 6 घंटे बाद रात करीब 3 बजे युवक के शव को निकाला गया। शव (Dead Body) निकालने के बाद सुरक्षा बलों की सहायता से सुबह करीब 5 बजे जाम को हटाया जा सका।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बिहार से बालू लाद कर ट्रक चालक तेज गति से बरही की ओर जा रहा था। पाण्डेयबारा के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। Truck के पिछले हिस्से के चपेट में आकर सड़क पार कर रहे युवक सहित बाइक दब गया। दबने से उसकी मौत हो गई। बाइक सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।