Search in Anand Vihar Express : साहिबगंज रेलवे स्टेशन (Sahibganj Railway Station) पर खड़ी डाउन 14004 आंनद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को तलाशी के दौरान RPF व नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग बरामद किया। इस बैग में 21 किलो का निलसोमिया गंजेटिक कछुआ मिला।
इसके बाद बरहरवा स्टेशन (Barharwa Station) में तलाशी के दौरान दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से दो छोटे-छोटे कछुए बरामद हुए।
इस संबंध में DFO प्रबल गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां बिहार, भागलपुर वन विभाग से डाउन आंनद विहार एक्सप्रेस से कछुआ जब्त किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।