ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक की राउरकेला में मौत…

मांडर थाना क्षेत्र के चुंद गांव निवासी 22 वर्षीय राम उरांव की राउरकेला के पास बंडामुंडा स्टेशन (Bandamunda Station) पर ट्रेन से गिरकर दुखद मौत हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Youth dies in Rourkela After Falling from Train: मांडर थाना क्षेत्र के चुंद गांव निवासी 22 वर्षीय राम उरांव की राउरकेला के पास बंडामुंडा स्टेशन (Bandamunda Station) पर ट्रेन से गिरकर दुखद मौत हो गई।

यह घटना 18 जुलाई को घटित हुई जब वह गुजरात से घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, Train में यात्रा के दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर राम का शव शुक्रवार देर शाम गांव लाया गया और पूरे रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। राम अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। दो साल पहले ही राम गुजरात के एक टायर फैक्ट्री में काम करने गया था।

राम की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। विशेषकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और सभी लोग राम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।

Share This Article