धनबाद में छापेमारी कर 25 टन कोयला किया बरामद

Digital News
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के रामकनाली ओपी अंतर्गत बुट्टू बाबू बंगला बस्ती में बुधवार को अवैध कोयला के खिलाफ पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी का नेतृत्व रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार कुमार कर रहे थे।

इनके नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने छापेमारी के दौरान बस्ती में जगह-जगह इक्कट्ठा किया गया करीब 25 टन कोयला जब्त कर लिया।

छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने बताया कि नजदीक के कोयला खदान से बस्ती के लोगों द्वारा अवैध तरीके से कोयला निकाला जाता है।

जिसे साइकिल के द्वारा अन्यत्र जगहों पर खपाया जा जाता है। जिसकी सूचना पर आज छापेमारी की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि जब्त कोयले को स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन को सौंप दिया गया है और आगे भी क्षेत्र में अवैध कोयला के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा।

Share This Article