Jharkhand Chief Minister Mainiyan Samman Yojana : राजभर के विभिन्न जिलों में आज शनिवार से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताते चले सभी जिलों में 10 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार ने शनिवार को सूचना भवन में प्रेस वार्ता कर झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना के पहले दिन इस योजना के लिए 2582 आवेदन आए हैं।