झारखंड

पलामू में अवैध खनन को लेकर 30 दिन में 28 वाहन जब्त

28 Vehicles Seized in 30 Days due to Illegal Mining in Palamu : पलामू जिले में अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की बैठक की गयी।

वर्चुअल मोड में आयोजित इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर की गयी कार्रवाई से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से लेकर 28 अगस्त तक अवैध खनन से जुड़े कुल 28 वाहनों को जब्त किया गया है, वहीं जुर्माने के रूप में 24.46 लाख रूपए की वसूली की गयी है।

कुल 28 राजसात केस दायर किये गये हैं।

बैठक में डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों से खनन क्षेत्र के निरीक्षण के समेकित Report प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में नियमित जांच करें एवं यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी अवैध खनन नहीं हो।

DC ने अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई का प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले के सभी वन प्रक्षेत्र, अंचल में अवैध उत्खनन आदि की जानकारी ली।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker