Tablet to Jharkhand Teachers : झारखंड (Jharkhand) के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले 28,532 शिक्षकों (Teachers) को जल्द ही टैबलेट (Tablet) दिए जाएंगे।
इस पहल के तहत राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के SPD शशि रंजन ने सोमवार को टैबलेट वितरण को लेकर SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दिया।
रांची जिले में सबसे ज्यादा टैबलेट
इस योजना के तहत सबसे ज्यादा टैबलेट Ranchi जिले के 2,438 शिक्षकों को मिलेंगे, जबकि सबसे कम लोहरदगा (Lohardaga) के 417 शिक्षकों को दिए जाएंगे। कुल 264 प्रखंडों में टैबलेट वितरण किया जाएगा।
टैबलेट वितरण की प्रक्रिया
सिबिन कार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टैबलेट की आपूर्ति और वितरण करेगी। कंपनी एक साल तक टैबलेट का रख-रखाव भी करेगी।
सबसे पहले जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी।
इसे फाइनल करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिक्षकों को बुलाकर टैबलेट वितरित करेंगे।
टैबलेट के उपयोग के नियम
– टैबलेट के माध्यम से शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
– शिक्षकों को खुद सिम कार्ड खरीदना और रिचार्ज कराना होगा। इसका खर्च विद्यालय विकास मद से वहन होगा।
– शिक्षक हर महीने 1GB इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकेंगे।
– टैबलेट का नुकसान, चोरी या टूट-फूट की जिम्मेदारी शिक्षक की होगी।
– खराब होने पर कंपनी 8 दिनों के भीतर मरम्मत या बदलाव करेगी।
– टैबलेट पर केवल पढ़ाई से जुड़े काम करने की अनुमति होगी। गाने सुनने या अन्य कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा।
आदिवासी कल्याण हॉस्टल का निर्माण जल्द
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी कल्याण हॉस्टलों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि रांची और डाल्टनगंज में 2-2 हॉस्टल बनाए जाएंगे।
इन हॉस्टलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए।