पाकुड़: जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।साथ ही पांच लोगों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में जिले में कुल सक्रिय मामले 23 हैं।
यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को दी।साथ ही बताया कि रविवार को जिले में कुल 1,327 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है। जिसमें से 18+वाले 828 तथा 45+वालों की संख्या 495 रहीं।
साथ ही बताया कि अब तक जिले में कुल दो लाख 98 हजार 69 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं। जिनमें से दो लाख 86 हजार 123 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।जबकि पांच हजार 402 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
साथ ही बताया कि गत रविवार को जिले कुल 1,327 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है।जिनमें से 18+वाले 828 तथा 45+वालों की संख्या 495 रहीं।इसके अलावा एच सी डब्ल्यू / एफ एल डब्ल्यू का टीका चार लोगों को दिया गया है।