Lok Adalat held at Ranchi Civil Court: शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सुबह 07:30 बजे से व्यवहार न्यायालय (Civil Court) में मासिक लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया।
इसके लिए 7 बैंच का गठन किया गया। इसमें 30 वादों का निष्पादन हुआ। 386040 रुपयों की समझौता राशि विभिन्न वादों में प्राप्त की गई।