चतरा में 341 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद

DC चतरा रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार और शराब कारोबारियों (Liquor Traders) के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Digital Desk
1 Min Read

341 Boxes of Illegal foreign Liquor Recovered in Chatra: DC चतरा रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार और शराब कारोबारियों (Liquor Traders) के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को चतरा उत्पाद अधीक्षक के पर्यवेक्षण में हंटरगंज थाना अंतर्गत सोहाद में छापेमारी कर हरियाणा में निर्मित अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।

छापामारी के दौरान लगभग 341 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब में ब्लैक डॉट व्हिस्की 750 एमएल, 375 एमएल और 180 ML के कुल 341 पेटी में 3025.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

अवैध शराब के इस कारोबार में संलिप्त आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। चतरा उत्पाद अधीक्षक के जरिये जानकारी दी गई कि उक्त शराब की खेप हरियाणा राज्य में निर्मित है और शराब का यह ब्रांड झारखंड राज्य में Registered नहीं है।

Share This Article