पाकुड़: पीएम आवास की लाभुक के खाते से 35 हजार रुपये उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी की पीएम आवास की लाभुक मैसी पहाड़िन के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 35 हजार रुपये की निकासी कर ली है।
पीड़िता गुरुवार को इस बाबत एसबीआई लिट्टीपाड़ा के शाखा प्रबंधक के पास शिकायत दर्ज कराने आई थी।
पीड़िता पीएम आवास बनवाने के लिए उसके खाते में 75 हजार रुपये आए थे। गत फरवरी माह में उसने अपने खाते से 40 हजार रुपये की निकासी की थी। शेष 35 हजार रुपये खाते में रख छोड़ा था।
बीते कल बुधवार को बांकी बचे पैसे निकालने के लिए लिए ग्राहक सेवा केन्द्र धरमपुर गई थी, जहां उसके खाते में एक रूपया भी नहीं होने की बात कही गई।
पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पूर्व उसके गांव में एक आदमी आया था जो अपने मोबाइल से दूसरे के खातों में जमा पैसों की जानकारी देता था।
मैने भी खाते की जानकारी के लिए उसके मोबाइल पर अपने अंगूठे का निशान लगाया था। शायद उसी ने मेरे खाते से पैसे निकाल लिया होगा।
शाखा प्रबंधक रामप्रीत पासवान ने पीड़िता को इस बाबत मामला दर्ज कराने की सलाह देकर थाना भेज दिया है।