NIA raid in Jharkhand : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 15 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू (Naxalite commander Ravindra Ganjhu) से जुड़े ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की।
यह छापेमारी मैक्लुस्कीगंज (Mccluskieganj) स्थित जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के ठिकाने पर की गयी थी। सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी में एनआईए की टीम ने रोहित यादव के मैक्लुस्कीगंज स्थित आवास से 36 लाख 30 हजार रुपये बरामद किया है।
NIA की टीम ने जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव का मोबाइल भी जब्त किया है। NIA टेरर फंडिंग मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की है।
मैक्लुस्कीगंज के जितेंद्र नाथ पांडेय और ईंट भट्ठा कारोबारी रोहित यादव के घर और उनके चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा स्थित चिमनी भट्टा पर NIA की टीम लगभग सात घंटे तक रही।
NIA को सूचना मिली थी कि ये व्यवसायी कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू के लेवी-रंगदारी के रुपयों का निवेश करते हैं और उसका लाभ रवींद्र गंझू को पहुंचाते हैं। यह भी सूचना थी कि दोनों ही व्यवसायी रवींद्र गंझू के संपर्क में हैं।
वहीं दूसरी ओर व्यवसायी रोहित यादव का कहना था की सारा पैसा कारोबार का है। उनके पास एक-एक पैसे का हिसाब है।
उन्होंने एनआईए को भी पैसे का हिसाब दिया, फिर भी जांच एजेंसी सारा पैसा जब्त कर ले गई। जबकि जितेंद्रनाथ पांडे का कहना है कि उनका किसी भी नक्सली या अपराधी से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। जांच टीम को उनके घर से किसी तरह का आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।