पाकुड़: जिले में कोरोना संक्रमित चार मरीज मिले हैं। यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि इन्हें लेकर जिले में वर्तमान में सक्रिय मामले 23 हैं, जबकि चार हजार 225 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
साथ ही बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 1,330 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है।
इनमें से 18+वाले आठ सौ तथा 44+वालों की संख्या 517 रही।