बेंगलुरु और हैदराबाद से पलामू पहुंचे 44 प्रवासी श्रमिक

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के बीच फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन प्रारंभ हो गया है।

इसी कड़ी में गुजरात के सूरत से पलामू के 44 प्रवासी मजदूरों को शनिवार को शहर के टाउन हॉल लाया गया।

इस दौरान बसों में भी समाजिक दूरी मेन्टेन की जा रही थी। टाउन हॉल पहुंचते ही सभी प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा एंटीजन टेस्ट कराया गया।

इसीमें एक श्रमिक पॉजिटिव पाया गया उसको एमएमसीएच में भर्ती कर इलाज को प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।

रैपिड एंटीजन टेस्ट के पश्चात सभी प्रवासी श्रमिकों को पुलिस एवं दंडाधिकारी की मौजूदगी में सरकारी बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह में शिफ्ट कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी व परिवहन विभाग के कर्मी मैजूद रहे।

इसके पूर्व टाउन हॉल पहुंचते ही सभी श्रमिकों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया।

उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू लौटे सभी प्रवासी श्रमिकों का स्वागत करते हुए सभी से अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की अपील की है।

Share This Article