कोडरमा: जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 45 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
वहीं अब जिले मेंं सक्रिय केस की संख्या 607 रह गयी है।
पाए गए मरीजोंं में ट्रू नेट में 41, एन्टी जेन जांच में 1 एवं आरटीपीसीआर जांच में तीन संक्रमित शामिल हैं।
वहीं एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर डीसीएचसी से दो एवं होम आईशोलेशन में रह रहे 65, कुल 67 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।